संवाददाता, साहिबगंज. साहिबगंज नगर के गुल्लीभट्ठा मुहल्ला स्थित बम काली मंदिर में बम काली को गोदी देने और पूजन के लिए मंगलवार को अहले सुबह चार बजे से महिलाओं की भीड़ उमड़ी. पूजा समिति के सदस्यों ने कतार में लगाकर महिलाओं से क्रमवार पूजा-अर्चना करायी. सुबह चार बजे से दोपहर तक महिलाओं की भीड़ लगी रही. दोपहर तीन बजे के बाद पुरोहित द्वारा विधि विधान से मां बम काली का पूजन, हवन एवं आरती की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

