17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवरिया में खाना बनाने के क्रम में लगी आग से चार घर राख

लाखों रुपये का हुआ नुकसान, डेस्क-बेंच-टेबल के अलावा कीमती सामग्री जली

राजमहल.

थाना क्षेत्र के फुलवरिया कालीबाड़ी गांव में गुरुवार को खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी, जिससे चार घर जलकर राख हो गए. ग्रामीण आग बुझाने के लिए बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे. इतने में आग लगने की घटना की खबर लोगों ने फोन के माध्यम से दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर आग को फैलने से बचा लिया. जानकारी के अनुसार, देवंती देवी को एचपी हेंब्रम गैस एजेंसी से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा मिला था. प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार को खाना बनाने के लिए दोपहर के समय गैस जलाने का प्रयास किया तभी अचानक सिलेंडर से गैस निकलने लगा और आग पकड़ लिया. आग लगने की घटना को लेकर जोर-जोर से बचाव-बचाव चिल्लाने लगा. देखते-ही-देखते आग पूरे घर में फैल गयी. आग की घटना सुनते ही ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में लग गए. आघ होरन बसाक, अभय चरण बसाक व जोगेस बसाक के घर में लगा है. वहीं परिजन के अनुसार नगद राशि अभय बसाक के घर में 80000, योगेश बसाक के घर में 45000, होरेन बसाक के घर में 30000 घर की आलमारी में रखे थे. वहीं महिलाओं के जेवर, सोने की कान की बाली, चेन और चांदी के जेवरात लगभग 10 भरी जल गए. अजीत बसाक घर के बगल में कोचिंग चलाता था. कमरे में रखा सारा डेस्क-बेंच-टेबल जल गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बारिक शेख, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र शाह, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मो रफाजुल अहमद, निखिल वैशाख, मंगल चक्रवर्ती, बीरबल चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel