साहिबगंज. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-3 के तहत केलाबाड़ी किफायती आवास परियोजना साहिबगंज अंतर्गत निर्माण हो रहे कुल 154 आवासों का निर्माण कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है. नप पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि कई लाभुक अंशदान समय पर प्राप्त न होने के कारण संवेदक को कार्य पूर्ण करने मे कठिनाई हो रही है. कार्य में विलंब हो रहा है. इस योजना में सरकार द्वारा अंशदान 40 प्रतिशत की राशि खत्म हो चुकी है एवं शेष 60 प्रतिशत राशि जो लाभुकों से आनी है, वह प्राप्त नहीं हो रही है. सभी लाभुकों से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा अपील की गयी है कि जिन लाभुकों द्वारा अपनी द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम किश्त की राशि 83 हजार रुपये प्रति किश्त जमा नहीं करायी गयी है, वे जल्द से जल्द किश्त की राशि कार्यालय द्वारा निर्धारित केनरा बैंक में जमा करा दे., ताकि सभी लाभुकों का गृह प्रवेश समय पर कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है