प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क पर शहरग्राम शिव मंदिर के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार हाईवा ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. हाईवा संख्या डब्ल्यू बी 458 1281 शहरग्राम चौक की ओर से आ रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे महेशपुर थाना क्षेत्र के चीलगांव निवासी साइकिल सवार को शिव मंदिर के समीप उसने टक्कर मार दी. साइकिल सवार हाईवा के धक्के से दूर जा गिरा और उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पास के मेडिकल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

