तालझारी. हरियाणा के फरीदाबाद साइबर क्राइम पुलिस गुरुवार को तालझारी थाने पहुंची. साइबर ठगी के मामले में हरियाणा के फरीदाबाद के साइबर क्राईम ब्रांच के पदाधिकारी प्रवीण कुमार और मनजीत सिंह तालझारी पुलिस के सहयोग से मो मकसूद को मोतीझरना गांव से गिरफ्तार किया है. प्रवीण कुमार ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद थाना क्षेत्र के बल्लभगढ़ सेक्टर-8 से मोबाइल चोरी कर यूपीआइडी के माध्यम से तीन लाख 86 हजार रुपये का साइबर ठगी के मामले में पूर्व में गिरफ्तार मोतीझरना निवासी मो कादिर को हरियाणा कोर्ट से रिमांड लेकर तालझारी पहुंच कर तालझारी थाना के सहयोग से मो कादीर के निशानदेही पर कटिहार निवासी उनके जीजा जी के घर मोतीझरना से मो मकसूद गिरफ्तार कर राजमहल न्यायालय से रिमांड पर लेकर हरियाणा पुलिस अपने साथ हरियाणा ले गयी . मौके पर एसआइ मंजीत सिंह, एसआइ भुपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

