साहिबगंज. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ बास्कीनाथ टुडू ने सभी बीआरपी, सीआरपी, बीएलओ, पर्यवेक्षक के साथ बैठक की. निर्देश दिया कि मतदाता सूची के कार्य को समय पर पूरा करें, जितने भी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो हैं, सभी को पहचान कर बताना है. सभी को कलर फोटो में करवाना है. पिता, पति के नाम में संशोधन की जरूरत है, तो उसे पूरा करना है. साथ ही कहा कि बीएलओ के सुपरवाइजर बैठक में मौजूद नहीं होते हैं. काम में लापरवाही बढ़ती जा रही है. जो निर्देश दिए जा रहे हैं, उसे सीरियसली लेना होगा. कई सुपरवाइजर को शोकॉज करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक शर्मा, सुपरवाइजर मो अलीमुद्दीन जम, तपन मंडल, संजीव कुमार साह, नीरज कुमार, अमृता अनामिका सोरेन, अंशु कुमारी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

