मंडरो. राज्य स्तरीय गुणवत्ता कोषांग के नोडल पदाधिकारी केदारनाथ ने मंडरो प्रखंड के खैरवा पंचायत स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बरखोरी का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य 22 मार्च को होने वाले नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस एक्सटर्नल असेसमेंट की तैयारी सुनिश्चित करना था. निरीक्षण के दौरान कुछ गैप/कंप्लायंस चिन्हित किए गए, जिन्हें निर्धारित मानकों के अनुरूप सुधारने के लिए फैसिलिटी क्वालिटी टीम, सीएचसी टीम और जिला स्तरीय टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए. सभी सुधार कार्यों को 15 मार्च तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया, ताकि असेसमेंट के दौरान कोई कमी न रह जाए. इस अवसर पर राज्य नोडल पदाधिकारी केदारनाथ, जिला क्वालिटी नोडल पदाधिकारी डॉ. राजेश साह, सीएचओ मोहन सिंह जाटव, और एएनएम प्रतिमा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है