बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र की दरियापुर पंचायत अंतर्गत काकजोल गांव में शनिवार को प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम तहत स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य लक्ष्य गांव सहित आसपास के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उनके घर तक पहुंचाना था. ताकि कोई भी स्वास्थ्य सेवा से वंचित न रहे. कैंप का नेतृत्व अनुभवी चिकित्सक डॉ दीपक कुमार ने किया. उनके साथ स्वास्थ्यकर्मी आयशा प्रवीण व जयदेव ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन, स्वास्थ्य जांच, परामर्श देने और नि:शुल्क दवा वितरण सुनिश्चित किया. कार्यक्रम ने गांववासियों, गर्भवती महिलाओं, शिशुओं, बुजुर्गों सहित सभी वर्गों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाकर एक जनकल्याण कार्यक्रम होने का संदेश दिया. गांव की सहिया ने कार्यक्रम के आयोजन, लोगों तक सूचना पहुंचाने, गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की पहचान करवाने, उनके स्वास्थ्य कार्ड तैयार करवाने सहित स्वास्थ्य दल की हर संभव सहायता किया, जिसके फलस्वरूप अधिकतर लोगों ने इसका लाभ लिया. कैंप के तहत शुगर, उच्च रक्तचाप, एनीमिया सहित सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

