11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गली क्रिकेट में कमेंट्री करने के शौक ने राजा बाबू को पतना की गलियों से ग्रैंड स्टेज तक पहुंचाया

देश की सबसे बड़ी टेनिस क्रिकेट लीग इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में कर रहा कमेंट्री

पतना. 2017 में गांव की गलियों में शौक से क्रिकेट कमेंट्री करने वाला गांव का लड़का आज अपनी मेहनत, लगन व जुनून के दम पर देश की सबसे बड़ी टेनिस क्रिकेट लीग इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आइएसपीएल) में पहुंचा है. क्रिकेट में हिंदी कमेंट्री कर जिले के पतना निवासी राजा बाबू आज अपने माता-पिता, गांव, जिला सहित पूरे झारखंड का नाम रोशन कर रहा है. आकाश चोपड़ा 2 के नाम से मशहूर राजा बाबू ने झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे कई राज्यों में क्रिकेट प्रेमियों के बीच अपनी अलग पहचान बनायी है. उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि भारतीय दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की शानदार शैली को वह बखूबी करते हैं. जो सुनने वालों का तुरंत ध्यान खींच लेता है. आज वह देश की सबसे बड़ी टेनिस क्रिकेट लीग इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में मीडिया एंकर के रूप में अपने सपनों को साकार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह अब तक लगभग 1100 से अधिक मैचों में कमेंट्री कर चुके हैं. 2017 में गांव के एक टूर्नामेंट में उन्हें कमेंट्री करने का पहला मौका मिला जहां लोगों ने उसकी कमेंट्री को काफी पसंद किया और उसके बाद उन्हें गांव के बाहर के भी टूर्नामेंट में लाइव कमेंट्री करने का मौका मिला. बताते चलें कि जिले के पतना प्रखंड के बिशनपुर निवासी अब्दुल अलीम एवं हसमत आरा बीबी का बेटा राजा बाबू को वर्ष 2022 से करीब नौ राज्य के बड़े-बड़े टूर्नामेंट में क्रिकेट पेशेवर कमेंट्री करने के लिये बुलाया जाता है. वह अपनी कमेंट्री पर अब तक कई राज्यों के क्रिकेटर, विधायक, सांसद के अलावे बड़े-बड़े प्रशासनिक पदाधिकारी के हाथों पुरस्कृत हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता और दोस्तों का काफी सहयोग मिला. राजा अभी तक क्रिकेटर आकाश दीप, विक्रांत गुप्ता, इंटरनेशनल अंपायर अनिल चौधरी सहित कई दिग्गजों से मिल चुके हैं. आइडियल आकाश चोपड़ा भी कर चुके हैं इनका वीडियो शेयर राजा बाबू पूर्व भारत क्रिकेटर व लोकप्रिय क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को अपना आइडल मानते हैं और उनकी कमेंट्री से प्रेरित होकर ही उनके अंदर कमेंट्री करने का शौक जगा. राजा ने बताया कि उनका वीडियो उनके आइडियल आकाश चोपड़ा के द्वारा भी शेयर किया गया है. दर्शक उनकी कमेंट्री को काफी पसंद करते हैं. आकाश चोपड़ा के साथ स्टार स्पोर्ट में लाइव क्रिकेट कमेंट्री करना उनका सपना है. सोशल मीडिया पर है अच्छा खासा फॉलोअर्स राजा बाबू का सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स है. सोशल मीडिया के फेसबुक (अब मेटा) में उनका 80 हजार व इंस्टाग्राम में 98 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है. क्रिकेट कमेंट्री के अलावे खिलाड़ियों के ऑक्शन में भी राजा को काफी जगहों में बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel