बरहेट. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू एसएसडी उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठक तारिक रहमान की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गयी. कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष मो शहनवाज आलम, उपाध्यक्ष विनोद मरांडी, सचिव हरदेव रविदास एवं कोषाध्यक्ष के रूप में मो तारिक रहमान का चयन किया गया. मौके पर जहांगीर आलम, सरफराज अहमद, सोनू कुमार पंडित, मोहन कुमार, जीतू हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

