जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 12 विद्यालय के बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा संवाददाता, साहिबगंज जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय परिसर में मंगलवार को विज्ञान और नवाचार का अद्भुत संगम देखने को मिला. परिसर में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन आरडीडीइ सह डीइओ डॉ दुर्गानंद झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस प्रदर्शनी में जिले के 12 विद्यालयों ने भाग लिया, जिन्हें 9 प्रखंडों में आयोजित चयन प्रक्रिया के बाद चुना गया था. प्रतिभागी छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन कर अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया. निर्णायक मंडली में प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय शिक्षकों की टीम शामिल थी, जिन्होंने मॉडल्स का मूल्यांकन किया. प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कन्या पोखरिया ने ग्लोबल वार्मिंग पर आधारित अपने मॉडल के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, ब्लड डोनेशन पर प्रस्तुत मॉडल के लिए राजमहल प्रखंड के मिडिल स्कूल नवगछी को द्वितीय स्थान मिला, जबकि तालझारी प्रखंड के मध्य विद्यालय छोटी भगियामारी के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान हासिल किया. विजेता प्रतिभागियों को अब राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ये प्रतिभाशाली छात्र जिले का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता को भी निखारते हैं. कार्यक्रम का सफल संचालन एपीओ संजय कुमार ने किया, जबकि शिक्षा एसडीओ लक्ष्मण यादव, परियोजना के मनीष कुमार, बीपीओ एहसान अहमद, निर्णायक मंडली के प्रभात कुमार सिंह, प्रणव कुमार शर्मा, फारूक हुसैन, शिक्षक मनोहर शर्मा, रानी झा, अनमोल झा, अनिल यादव, छविलाल पासवान सहित अन्य ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है