साहिबगंज. पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामनिवास यादव और झामुमो नेता मोहम्मद आफताब आलम ने संयुक्त रूप से गुरुवार को शहर के कॉलेज रोड स्थित गुहा मार्केट में सिटी आई केयर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मोहम्मद रियाजुल अंसारी, मोहम्मद शमीम उर्फ चांद, डॉ मोहम्मद इमरान, मोहम्मद गुड्डू, और मोहम्मद शमशाद आलम सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी उपस्थित थे. अतिथियों ने सिटी आई केयर द्वारा आधुनिक नेत्र जांच और उपचार की सराहना की. संस्थान के संचालक हाजी मोहम्मद रियाज ने बताया कि सेंटर में अत्याधुनिक उपकरणों से नेत्र जांच, चश्मा और आंखों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. सिटी आई केयर का उद्देश्य साहिबगंज और आसपास के लोगों को बेहतर और सुलभ नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

