23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कबड्डी, लंबी कूद व दौड़ में बच्चों ने दिखाया जलवा

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत माई भारत, साहेबगंज ने जिलेस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सिदो कान्हू स्टेडियम में आयोजित की। पुरुषों के लिए लंबी कूद और 400 मीटर दौड़, महिलाओं के लिए रस्सी कूद, कबड्डी और 200 मीटर दौड़ हुई। कबड्डी में राज कोचिंग सेंटर प्रथम और साहिबगंज टीम द्वितीय रही। महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में सोनाली कुमारी, रस्सी कूद में नीली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुषों की 400 मीटर दौड़ और लंबी कूद दोनों में सुनील टुडू ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में प्रमुख अधिकारी, शिक्षक और स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

मेरा युवा भारत, साहेबगंज, द्वारा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संवाददाता, साहिबगंज. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत माई भारत (मेरा युवा भारत) साहिबगंज के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता प्रखंड के सिदो कान्हू स्टेडियम में आयोजित की गई. इस अवसर पर मुख्य जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष, विशिष्ट अतिथि कौशल किशोर, एनएसएस के प्रशांत भारती एवं राज कोचिंग सेंटर के शिक्षक रविकांत तांती उपस्थित थे. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुषों के लिए लंबी कूद और 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जबकि महिलाओं के लिए रस्सी कूद, कबड्डी और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कबड्डी की शुरूआत की. कबड्डी में राज कोचिंग सेंटर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि साहिबगंज की टीम द्वितीय स्थान पर रही. 200 मीटर दौड़ (महिला) में सोनाली कुमारी ने प्रथम, ममता कुमारी द्वितीय और रोशनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. रस्सी कूद में नीली कुमारी प्रथम, शहजादी प्रवीण द्वितीय और गूंजा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में सुनील टुडू प्रथम, चुम्मा मालतो द्वितीय और आनंद कुमार चौधरी तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में भी सुनील टुडू प्रथम, अनिमेष घोष द्वितीय और नितेश यादव तृतीय स्थान प्राप्त किये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में माई भारत के स्वयंसेवक चंदन कुमार और कौशर अंसारी, एमटीएस राहुल यादव, विकास कुमार, राजीव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. नीलू, नीतू, गुड़िया, चांदनी, रेणु, पंकज, अजय, छोटू, उपेन्द्र, सूरज, चंदन, राजू, सुमन, प्रियांशु, रीटा, सोनी आदि कई खिलाड़ियों के साथ सैकड़ों खिलाड़ी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel