प्रतिनिधि, मंडरो. प्रखंड क्षेत्र के मदर टेरेसा मेमोरियल विद्यालय कौड़ीखुटाैना भगैया में दीपावली के अवसर पर वर्ग 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के बीच मिट्टी के दीये बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई. सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सुंदर दीये बनाकर सभी का मन मोह लिया. प्रधानाध्यापिका रीना जयसवाल ने बच्चों के कार्यों की सराहना की. मुख्य अतिथि, कौड़ीखुटाना मुखिया अनीता हेम्ब्रम ने कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले केतन कुमार, साक्षी कुमारी, बिट्टू कुमार, नैन्सी कुमारी, पायल कुमारी, अनन्या कुमारी, शिम्पी कुमारी, साक्षी उपाध्याय, जानवी पलक, अन्नू साह, सूरज कुमार, साक्षी कुमारी, प्रिंस कुमार, चिरसटी मूर्मू, और रागिनी कुमारी को शील्ड देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका रीना जयसवाल सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

