23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज आरसेटी में असिस्टेंट बुक कीपर प्रशिक्षण का समापन

प्रशिक्षण के बाद 35 प्रशिक्षुओं को वितरित किये गये प्रमाण पत्र

साहिबगंज. भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) साहिबगंज द्वारा आयोजित 38 दिवसीय असिस्टेंट बुक कीपर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सोमवार को समारोहपूर्वक किया गया. समापन कार्यक्रम में आरसेटी निदेशक प्रदीप कुमार झा दीपक, प्रशिक्षक राजहंस कुमार एवं उपेंद्र गोप ने संयुक्त रूप से सभी 35 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस प्रशिक्षण में जेएसएलपीएस के अंतर्गत साहिबगंज के नौ प्रखंडों से आए सीएलएफ अकाउंटेंट शामिल हुए, जिन्हें अकाउंटिंग, वर्ड, एक्सेल, पावर प्वाइंट, टैली आदि का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया. इसके अलावा प्रशिक्षुओं को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बचत की आदत, गरीबी चक्र से बाहर निकलने के उपाय तथा स्मार्ट सेविंग जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. प्रशिक्षक राजहंस कुमार ने कहा कि प्रशिक्षु अब समाज में नई उम्मीद बनकर कार्य करेंगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाश कुमार, रंजीत कुमार, सुरेन्द्र मुर्मू, नीरज शर्मा, तौफीक आलम सहित प्रशिक्षु पिंकी देवी, जयंती कुमारी, रिंकू, परमेश्वर, पूनम, संगीता, नजीर और अनामुल का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel