साहिबगंज
नगर थाना क्षेत्र के बड़ी गणेश मंदिर (चैती दुर्गा) के निकट बुधवार को नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मानव तस्करी के गंभीर मामले का खुलासा किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने संजय सोरेन और उसकी पत्नी मेरी सोरेन को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से दो बच्चियों, जिनमें एक नाबालिग है, को सकुशल बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना में विशेष छापामारी दल गठित किया गया. छानबीन में सामने आया कि आरोपी दंपत्ति सकरोगढ़ बड़ी गणेश मंदिर के पास किराये के मकान में रहकर बच्चों व किशोरियों को बाहर मजदूरी के लिए भेजते थे. इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या-142/25, दिनांक 10.09.2025 को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 143(3)/338/336(3)/340(2)/319(2)/318(4)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी में पुलिस ने मौके से तीन एंड्रॉइड मोबाइल, ₹41,070 नकद, मेरी सोरेन के नाम से बने चार आधार कार्ड और विभिन्न बैंकों के खाता दस्तावेज जब्त किये हैं. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में मेरी सोरेन (उम्र 29 वर्ष), पति संजय सोरेन, निवासी-धनेला, थाना-बोरियो, संजय सोरेन, पिता-बगराय सोरेन, निवासी-धनेला, थाना-बोरियो शामिल है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुअनि मुरली मनोहर सिंह, सअनि अशोक कुमार, सअनि बिजेंद्र कुमार सिंह, सअनि संजू कुमारी व आरक्षी रविशंकर सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

