मंडरो
सदर प्रखंड के डिहारी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में बुधवार को डिहारी, हाजीपुर भिट्ठा, पटवर टोला और भोलिया टोला गांव की गृहणियां सांकेतिक रूप में सत्याग्रह-अनशन के लिए उपस्थित रहीं. वहीं मातृशक्तियों ने शांतिपूर्ण विरोध और धरना-प्रदर्शन के दौरान विभिन्न पत्रिकाओं के माध्यम से सरकार को कहा है कि सिमड़तल्ला झील अगर बर्ड सैंक्चुअरी नहीं होता, तो वो गोचर जमीन पर एयरपोर्ट भी नहीं चाहतीं. फोरलेन सड़क को गांव से बाहर बनाएं. वहीं कार्यक्रम स्थल दयानिधि ओझा शिव मंदिर, डिहारी के प्रांगण में रूपा भारती, नूतन देवी, अर्पणा देवी, सोनी कुमारी, भागवती देवी, पुतुल देवी, शांति देवी, सियावती देवी, ज्योति देवी, मंजू ओझा, आशा देवी, लक्ष्मी देवी, महेश्वरी देवी, संजू देवी, ललिता ओझा, सुनीता देवी, मीरा देवी, अरिला देवी, जानकी देवी, पूनम देवी, रीना देवी, सोनी देवी, श्यामा देवी, गीता देवी सहित अन्य मातृ-शक्ति का कहना है कि पक्षी अभयारण्य जल्दी नोटिफाई हो और फोरलेन गांव से दूर बने व हवाई अड्डा के स्थान पर गोचर में यह ग्रीनफील्ड रोड बनाया जाय. उन्होंने कहा कि पंकज कुमार ओझा द्वारा गांव को उजड़ने से बचाने वाले प्रयास का हम सभी गृहिणी समर्थन करतीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

