10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर मंडरो में भव्य साइकिल रैली का आयोजन

प्रखंड एवं पंचायत के कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

मंडरो

झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय मंडरो से फॉसिल्स पार्क तक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का नेतृत्व बीडीओ मेघनाथ उरांव तथा सीओ संजय कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया. रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ प्रखंड एवं पंचायत के कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. साइकिल रैली के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने मंडरो स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल फॉसिल्स पार्क का भ्रमण किया, जहां बीडीओ मेघनाथ उरांव ने फॉसिल्स से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप लड़कों की टीम में अंकित कुमार (ग्राम मोतीझील) ने प्रथम स्थान, विशाल यादव (ग्राम मंडरो) ने द्वितीय स्थान तथा एसके सिंह (ग्राम मंडरो) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं लड़कियों की टीम में संगीता मरांडी (ग्राम कोहवारा) प्रथम, मालोती हांसदा (ग्राम कोहवारा) द्वितीय और क्रिस्टीना बास्की (ग्राम बड़ा केंदुआ) तृतीय स्थान पर रहीं. सभी विजेताओं को बीडीओ मेघनाथ उरांव, सीओ संजय कुमार शुक्ला, सीडीपीओ पवन कुमार तथा बीपीओ अभिषेक आनंद द्वारा प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सहायक अभियंता शशि शेखर, नाजिर रविन्द्र कुमार, शिक्षा विभाग से क्लाइमेट सोरेन, सभी बीआरपी, पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन प्रखंड प्रशासन के सहयोग से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel