7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सरकार दलीय आधार पर निकाय चुनाव कराने से डर रही है : अनंत ओझा

भाजपा कार्यकर्ताओं ने साहिबगंज स्टेशन चौक के समक्ष दिया धरना, बोले अनंत ओझा

साहिबगंज

भाजपा का पूरे राज्य में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से धरना-प्रदर्शन चल रहा है. आरोप है कि राज्य सरकार ने जानबूझकर नगर निकाय चुनाव वर्षों तक टालकर प्रशासनिक अराजकता को बढ़ावा दिया, जिस कारण पूरे प्रदेश में अफसरशाही हावी हो गयी और आम जनता के काम ठप हो गए. भाजपा का कहना है कि नगर निकायों में बिना लेन-देन के कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है. बिचौलियों का बोलबाला बढ़ गया है, जब चुनाव कराने की बारी आई तो हेमन्त सोरेन सरकार ने दलीय आधार पर चुनाव न कराने और बैलेट पेपर से चुनाव कराने का निर्णय लिया, जिसका भाजपा लगातार विरोध कर रही है. भाजपा की स्पष्ट मांग है कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर और इवीएम से कराए जाएं. बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन चौक पर धरना प्रदर्शन नगर अध्यक्ष बिनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व किया. इस धरने में भाजपा के पूर्व विधायक अनंत ओझा उपस्थित रहे. पूर्व विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार दलीय आधार पर चुनाव कराने से डर रही है. सरकार को यह भली-भांति पता है कि जनता को गुमराह कर सत्ता तो हासिल कर ली गयी, लेकिन जनता अब जवाब देने के लिए तैयार है. दलीय आधार पर चुनाव हुआ तो इनका सूपड़ा साफ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इवीएम से चुनाव कराने से भाग रही है, जबकि यह भी सत्य है कि इवीएम कांग्रेस की ही देन है, जिनके साथ झामुमो आज सत्ता में शामिल है. श्री ओझा ने आरोप लगाया कि राज्य में ब्लॉक से लेकर नगर निकाय कार्यालय तक बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता. श्री ओझा ने कहा कि झामुमो के नेता विकास की बात करने के बजाय भय का वातावरण बना रहे हैं. जिले से तीन विधायक, एक सांसद और स्वयं मुख्यमंत्री होने के बावजूद पिछले छह वर्षों से इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और कृषि कॉलेज के निर्माण को लटकाया और भटकाया गया. यह सरकार केवल जनता को भ्रमित कर रही है. भाजपा ने स्पष्ट किया कि जब तक जनता के अधिकारों की रक्षा और लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली नहीं होगी, तब तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सह निवर्तमान नप उपाध्यक्ष रामानंद साह ने किया. धरना को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश प्रसाद तिवारी, कृपानाथ मंडल, धर्मेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान शर्मा, युवा नेता प्रेम लाल मंडल, महिला मोर्चा अध्यक्ष गरिमा साह, मनोज तांती, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने भी संबोधन किया. मौके पर मनोज पासवान, पंकज चौधरी, प्रमोद पांडेय, कमल महावर, संजीव पासवान, रंजन पांडेय, जयकांत वर्मा, गौतम पंडित, बबलू तिवारी, संजीव ओझा, मुकेश यादव, स्वेता श्रीवास्तव, सिंधु पांडेय, डॉली जी, ममता कुमारी, अवधेश यादव, बजरंगी गोप थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री गौतम कुमार यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel