साहिबगंज. विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सोमवार को सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया एवं प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ किरण माला के संयुक्त नेतृत्व में पुराने सदर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया. रैली शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए नये सदर अस्पताल के प्रांगण में पहुंचा, जहां दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर किरणमाला ने बताया कि वर्तमान में जिले में यक्ष्मा मरीजों के जांच हेतु कुल आठ टीयू, 17 बलगम जांच केंद्र, 10 स्वास्थ्य केंद्रों में टू नेट मशीन, दो संस्थाओं में सीबीएएएटी मशीन एवं सदर अस्पताल साहिबगंज में डिजिटल एक्स-रे मशीन की व्यवस्था है. साथ ही उन्होंने लक्ष्य की प्राप्ति के संबंध में बताया कि वर्ष 2024 में 26667 लक्ष्य के विरुद्ध 27848 संभावित यक्ष्मा मरीजों का जांच किया गया. वहीं सफलतापूर्वक उपचार किये गये. मरीजों के संबंध में बताया कि वर्ष 2024 में अब तक 98% उपलब्धि प्राप्त की गयी है. मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, व्यवसाईयों एवं समाजसेवी से आग्रह करते हुए टीबी मरीजों को गोद लेने लेकर निक्षय मित्र बनने का आग्रह किया गया. मौके पर सीएस ने बरहरवा प्रखंड के बटाइल पंचायत को रजत, बरहरवा प्रखंड के अगलोई एवं मंडरो प्रखंड के अंबाडीहा एवं तेतरिया पंचायत को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. मौके पर एनयूएचएम डॉ अमित कुमार, अस्पताल प्रबंधक यशवंत राव, प्रभारी जिला कार्यक्रम समन्वयक सिंचन पांडेय, श्रीचंद्र साह, मुनीजी पांडेय, अमित कुमार, सभी प्रखंड के यक्ष्मा कर्मी एवं नगर की सहिया उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

