मंडरो
आज का जमाना डिजिटल युग का है और अधिकतर लोग एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं. इसी कारण साइबर अपराधी भी लोगों को शिकार बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लालच देकर ठगी कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रभात खबर अखबार से सोमवार को मिर्जाचौकी गांधी आदर्श उच्च विद्यालय परिसर में जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शिक्षक प्रेमशंकर जायसवाल ने की. मिर्जाचौकी स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक विपुल कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर दर्जनों छात्र-छात्राएं और शिक्षक मौजूद थे. शाखा प्रबंधक विपुल कुमार ने कहा कि पहले बड़े शहरों में साइबर अपराधी सक्रिय थे, लेकिन अब गांव-देहात तक इसका विस्तार हो गया है. लोग झूठे झांसे और पैसों के लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को समझाया कि किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर ओटीपी, एटीएम कार्ड नंबर या पासवर्ड साझा न करें. सोशल साइट्स पर सावधानी बरतें, क्योंकि साइबर अपराधी मोबाइल हैक कर पर्सनल डाटा की चोरी, हनी ट्रैप और वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग के जरिये ठगी कर सकते हैं.
गूगल पर नंबर न खोजें :
बैंक कर्मी दिलीप कुमार चौधरी और गुड्डू भगत ने बताया कि गूगल पर गलत नंबर खोजकर लोग कॉल कर बैठते हैं. ठगी का शिकार हो जाते हैं. जागरुकता के अभाव, लालच और लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही है. किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें. अपनी निजी जानकारी साझा न करें. बैंक कर्मी व शिक्षकों ने लॉटरी, केबीसी इनाम, सिम नेटवर्क लकी ड्रा, सरकारी योजना की आड़ में होनेवाली ठगी की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में श्रवण कुमार, श्याम सुंदर पंडित, मो अजगर अंसारी, प्रेमशंकर जायसवाल, गुड्डू भगत, दिलीप चौधरी, संतोष कुमार गुप्ता, लक्ष्मी पंडित, पंचमी देवी, मानवेल सोरेन आदि मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है