साहिबगंज
बिजली घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया. ईसाई धर्मावलंबियों ने प्रार्थना के बाद अपने गुनाहों का फादर को बात कर कन्वेंस किया. यह सब बातें चर्च के फादर प्रमोद ने कहा कि ईश्वर परमात्मा तुम्हारे गलतियों को गुनाहों को क्षमा करें. बारी-बारी से चर्च के कई सिस्टर आकर ईसाई धर्म के बारे में लोगों से प्रचार-प्रसार करने की भी अपील की. प्रभु ईसा मसीह दयालु हैं. अपने ऊपर जुलूम देने वाले को भी माफ कर दिया. इसी तरह संसार में तुम्हारा दुश्मन कोई नहीं है. अगर कोई दुश्मन है, तो इंसान अपने स्वयं दुश्मन है. लोगों को सख्त मारा पर चलना सत मार्ग पर चलना जरूरतमंदों को मदद करना दिन दुखियारी का सहायता करना भटके हुए को सही मार्ग बताना भूखे को भोजन देना, निवास्त्र को वस्त्र देना अगर परमात्मा आपके घरों में परिपूर्ण परिवार और हर चीज से आप अगर की खुशहाली हैं. दुखी आर्यों को सहारा करें. सैकड़ों की संख्या में लोग विशेष प्रार्थना सभा में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

