14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दवा वितरण केंद्र पर कर्मियों की कमी से बिगड़ी व्यवस्था, परिजनों का हंगामा

सदर अस्पताल में सोमवार को दवा वितरण केंद्र पर केवल एक ही काउंटर खुला रहने के कारण मरीजों को लंबी कतार में घंटों इंतजार करना पड़ा। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग काउंटर होने के बावजूद सबको एक ही लाइन में लगना पड़ा, जिससे नाराजगी और थकान बढ़ गई। मरीजों ने डॉक्टर से सलाह तो ली, लेकिन दवा देर से मिलने से परेशानी बढ़ गई। कर्मचारियों की कमी को इसका कारण बताया गया। इस परिस्थिति ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और प्रशासन से त्वरित सुधार की मांग की गई है ताकि मरीजों को समय पर इलाज और दवा मिल सके।

सदर अस्पताल में एक ही दवा काउंटर खुला, लगी लंबी कतार प्रतिनिधि, साहिबगंज. सदर अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भीड़ और उनकी परेशानियों का दृश्य बेहद संवेदनशील था. दूर दराज से आए लोग इलाज की उम्मीद लेकर अस्पताल पहुँचे थे लेकिन दवा वितरण केंद्र पर केवल एक ही काउंटर खुला रहने से हालात बिगड़ गए. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग काउंटर होने के बावजूद सभी को एक ही लाइन में खड़ा होना पड़ा. घंटों इंतजार के बाद दवा मिलने पर मरीज और उनके परिजन थकान और नाराजगी से भर गए. कई जगह पर हंगामे जैसी स्थिति भी बन गयी. गदाई दियारा निवासी सबिता देवी ने बताया कि उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार है. सुबह 10:30 बजे से लाइन में लगी हैं लेकिन दोपहर तक दवा नहीं मिली. घर भी जाना है और इंतजार से परेशानी बढ़ रही है. लालबथानी निवासी मोहम्मद सरवर ने कहा कि उन्हें कल से बुखार था. रविवार होने के कारण सोमवार को सुबह से ही अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने देख लिया लेकिन दवा अब तक नहीं मिली. उनका कहना था कि अगर दूसरा काउंटर खुला रहता तो समय पर दवा मिल जाती. दवा वितरण केंद्र के कर्मी ने बताया कि केवल एक ही कर्मी मौजूद रहने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. मरीजों की संख्या अधिक होने से एक काउंटर पर दबाव बढ़ गया. इस स्थिति ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. मरीजों की पीड़ा यह दर्शाती है कि स्वास्थ्य सेवाओं में छोटी सी लापरवाही भी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है. प्रशासन इसपर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है, ताकि मरीजों को समय पर इलाज व दवा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel