साहिबगंज. विद्या भारती विद्यालय जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में शुक्रवार को शिशु भारती का गठन किया गया. शिशु भारती के प्रधानमंत्री के रूप में कक्षा पंचम के आलोक गुप्ता का चयन किया गया. स्वच्छता एवं सज्जा विभाग में अंकित कुमार, अनिसा दास, अनुशासन विभाग में सृष्टि कुमारी, दीपिका, पीयूष कुमार, तनिष्क. बागवानी विभाग में आनंद कुमार एवं हेमंत सिंह, चिकित्सा विभाग में युवराज सिंह, वैष्णवी कुमारी, अतिथि सत्कार में जीविका रानी एवं तृषा कुमारी, खेलकूद एवं शारीरिक विभाग में जगदीश कुमार, शिवांशी, प्रिया एवं अंकुश कुमार, खोया पाया विभाग में अंबिका साह एवं जयंत मिश्रा का चयन किया गया. शिशु भारती के गठन में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित, आचार्य अमित कुमार, श्यामा प्रसाद, अजीत मालवीय, लिपिका राज सिंह, अर्चना वर्मा, दीपशिखा कुमारी एवं विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है