प्रतिनिधि, साहिबगंज. तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क निवासी वकार अहमद, पिता स्वर्ग अख्तर अली, ने मारपीट और पैसे छीनने की शिकायत थाना प्रभारी से की है. उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को शाम करीब 7:00 बजे बस स्टैंड के पास दुकान से सामान लेकर घर जाते समय सड़क पर टोटो के कारण जाम लगा था. जब वे टोटो वाले को समझाने गए तो एक व्यक्ति उनसे उलझ गया और झगड़ा करने लगा. इसके बाद उस व्यक्ति का भतीजा आया और वकार अहमद के साथ मारपीट की, जिससे उनके नाक और सर पर चोटें आईं और खून बहने लगा. भतीजे ने उनकी जेब से 2970 रुपए निकालकर फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वकार अहमद ने थाना प्रभारी से कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

