23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत योजना के बचे कार्य को जल्द करें पूरा

एजीएम ने साहिबगंज स्टेशन का किया निरीक्षण, कहा

साहिबगंज

हावड़ा रेल मंडल के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) शैलेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को विशेष सैलून से मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. एजीएम ने अधिकारियों की टीम के साथ स्टेशन पर चल रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. ठेकेदारों व अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के साथ शेष कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने पे-एंड-यूज शौचालय का भी निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों की मांग पर शौचालय में इंडियन शैली के बाथरूम बनाने का आश्वासन दिया. यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर एक से दो तक जाने वाले रैंप को जल्द चालू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. एजीएम ने डीएमयू मेंटेनेंस सेट का भी निरीक्षण किया. 22 डिब्बों के मेंटेनेंस की पूरी तकनीकी जानकारी ली. मौके पर एडीआरएम मालदा शिव कुमार प्रसाद, सीपीएम जीएसयू मालदा आरवी नागराले, वरिष्ठ डीइएन/सी नीरज कुमार वर्मा, वरिष्ठ डीएसटीइ राजेंद्र कुमार, वरिष्ठ डीइइजी चंद्र कुमार पटेल, वरिष्ठ डीएमइ (ईएनएचएम) प्रदीप दास, वरिष्ठ डीएसओ ताराचंद, डीएससी असीम कुमार कुल्लू, एसीएम रसराज माजी, वरिष्ठ डीइएन द्वितीय विद्युत मंडल, वरिष्ठ डीइएन तृतीय राजेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी भागलपुर प्रवीण कुमार, स्टेशन प्रबंधक गुड्डू साह, आरपीएफ इंस्पेक्टर गुलाम सरवर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel