साहिबगंज
झारखंड-बिहार के बीच सीमा निर्धारण के लिए जमीन मापी के लिए पिछले कई दिनों से चला आ रहा पेंच के तहत शनिवार को मापी की गयी. साहिबगंज के एसी गौतम भगत व सीओ बास्कीनाथ टुडू के देखरेख में लालबथानी में मापी का कार्य किया गया. सदर अंचल व बिहार के कटिहार जिला के मनिहारी अंचल की टीम पहुंची. स्थानीय लोगों की उपस्थिति में चेन गिरा कर सीमा निर्धारण के लिए पैमाइश शुरू की है. सब कुछ ठीक रहा तो सीमा निर्धारण के साथ ही लंबे समय से चला आ रहा विवाद समाप्त हो जायेगा. जमीन पैमाइश के दौरान साहिबगंज अंचल से प्रभारी अंचल निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, राजस्व कर्मचारी अजय मंडल, अमीन बबलू मालतो, भू-अर्जन अमीन ओम प्रकाश राय, चेनमैन कपिल देव मंडल, बिहार के मनिहारी अंचल से राजस्व अधिकारी रामसागर पासवान, कर्मचारी संजय दास, अंचल अमीन आकाश कुमार, सुमित कुमार, क्षेत्र के कई किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

