-साहिबगंज-राजमहल क्षेत्र के अभाविप कार्यकर्ताओं को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेवारी फोटो नं 30 एसबीजी 19,20,21 है कैप्सन – मंगलवार को इन्द्रोजीत साह कुमारी निधि सिंह आदित्य गुप्ता संवाददाता, साहिबगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) झारखंड का 26वां प्रदेश अधिवेशन गढ़वा में अनुशासन, उत्साह एवं संगठनात्मक गरिमा के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस प्रदेश अधिवेशन में झारखंड के सभी जिलों से लगभग 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की. वहीं साहिबगंज जिले से करीब 45 कार्यकर्ता एवं छात्र प्रतिनिधि अधिवेशन में शामिल हुए. अधिवेशन के दौरान छात्रहित, शिक्षा, सामाजिक दायित्व एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. साथ ही संगठन को भविष्य की दिशा देने वाले कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये. इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड की नयी प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें साहिबगंज एवं राजमहल क्षेत्र के कई कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गये. नयी कार्यकारिणी में साहिबगंज के इन्द्रोजीत साह को प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक, कुमारी निधि सिंह को प्रदेश छात्रा सह प्रमुख, राजमहल के आदित्य गुप्ता को प्रदेश कला मंच सह संयोजक तथा तलझारी के गौरव कुमार सुमन को प्रदेश सह संयोजक बनाया गया है. वहीं बरहेट के कन्हाई ढोली, बोरियो के अंकित कुमार, राजमहल के अभी यादव, साहिबगंज के अविनाश कुमार एवं राजमहल की कुमारी दिशा हलदार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दायित्व प्रदान किया गया. नवनियुक्त प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इन्द्रोजीत साह ने अपने वक्तव्य में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की वैचारिक प्रयोगशाला है. उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा सौंपे गये दायित्व का वे पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं तकनीकी दक्षता के साथ निर्वहन करेंगे तथा डिजिटल माध्यमों के जरिये अभाविप की राष्ट्रवादी विचारधारा को प्रत्येक छात्र तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. प्रदेश अधिवेशन में नवदायित्व प्राप्त सभी कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ एवं पूर्व कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दीं. पूर्व केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं राजमहल विधानसभा के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि नयी प्रदेश कार्यकारिणी संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगी. साहिबगंज-राजमहल क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को मिला दायित्व उनके निरंतर संगठनात्मक परिश्रम का परिणाम है. पूर्व प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह नयी टीम छात्रहित एवं राष्ट्रहित में संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करेगी. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरवन कुमार रमण ने सभी नवदायित्व प्राप्त कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि अभाविप की शक्ति उसकी अनुशासित कार्यशैली और समर्पित कार्यकर्ता हैं. उन्हें विश्वास है कि नयी टीम संगठन की गौरवशाली परंपरा को और आगे बढ़ाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

