13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अबुआ आवास योजना में साहिबगंज राज्य में चौथे स्थान पर

4,312 लाभुकों का कराया गया गृह प्रवेश , संथाल परगना में नंबर वन बना जिला

राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना से बेघरों को मिला पक्का मकान साहिबगंज. जिले में बेघरों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गयी अबुआ आवास योजना गरीबों के सपनों को साकार कर रही है. इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2023 को की गयी थी. वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में राज्य सरकार द्वारा कुल 6.5 लाख आवासों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सबसे अधिक आवास गिरिडीह जिले में तथा सबसे कम खूंटी जिले में स्वीकृत किए गए हैं. अब तक वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1,99,715 आवास तथा 2024-25 में 4,50,000 आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है. इनमें से कई लाभुकों ने अपने आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है. योजना को पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा चार बार जियो-टैगिंग कर चार किस्तों में कुल दो लाख रुपये की राशि सीधे लाभुकों के बैंक खातों में भेजी जा रही है. आवास पूर्ण होने पर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जाता है. वर्ष 2023-24 में अब तक 1,06,503 लाभुकों ने आवास पूर्ण कर गृह प्रवेश कर लिया है, जबकि वर्ष 2024-25 में 56,492 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया है. राज्य में संताल परगना के जिले शीर्ष स्थानों पर हैं. साहिबगंज जिला संताल परगना में प्रथम तथा राज्य स्तर पर चौथे स्थान पर है. साहिबगंज में 4,312 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया है. वहीं दुमका पांचवें स्थान पर (2,571), पाकुड़ सातवें स्थान पर (1,107) तथा देवघर दसवें स्थान पर (3,092) आवास पूर्ण कर चुका है. क्या कहते हैं डीसी साहिबगंज – जिले में आवास निर्माण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. डीडीसी एवं उनकी टीम द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है. लक्ष्य को पूर्ण कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. — हेमंत सती, उपायुक्त, साहिबगंज प्रखंडवार पूर्ण आवास बरहेट – 872 बरहरवा – 669 बोरियो – 370 मंडरो – 166 पतना – 301 राजमहल – 756 साहिबगंज – 89 तालझारी – 343 उधवा – 746 कुल पूर्ण आवास – 4,312 साहिबगंज जिले के प्रखंडों का लक्ष्य (प्रखंड – लक्ष्य – स्वीकृत – लंबित) बरहेट – 4762 – 4514 – 248 बरहरवा – 2662 – 2400 – 262 बोरियो – 2962 – 2691 – 271 मंडरो – 1699 – 1142 – 557 पतना – 2174 – 2048 – 116 राजमहल – 2593 – 2417 – 176 साहिबगंज – 960 – 876 – 84 तालझारी – 2266 – 2133 – 133 उधवा – 2155 – 2077 – 78 कुल – 22233 – 20298 – 1935 राज्य के 24 जिलों का आंकड़ा (जिला – लक्ष्य – स्वीकृत) रांची – 20828 – 20735 हजारीबाग – 8964 – 8106 रामगढ़ – 6763 – 6409 साहिबगंज – 22233 – 20298 दुमका – 20188 – 20188 कोडरमा – 3261 – 3239 पाकुड़ – 14791 – 14791 गुमला – 11399 – 11005 चतरा – 23382 – 22255 देवघर – 25389 – 25387 सिमडेगा – 10682 – 10505 पूर्वी सिंहभूम – 29934 – 29814 लातेहार – 13562 – 13435 धनबाद – 12023 – 10877 सरायकेला-खरसावां – 24818 – 24636 पलामू – 32906 – 31919 बोकारो – 15734 – 15732 खूंटी – 2457 – 2457 गढ़वा – 36686 – 33186 गिरिडीह – 38530 – 35736 जामताड़ा – 24044 – 23299 लोहरदगा – 11733 – 10962 पश्चिम सिंहभूम – 21030 – 20952 गोड्डा – 18663 – 17468 कुल – 4,50,000 लक्ष्य, 4,33,391 स्वीकृत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel