बरहरवा. नगर पंचायत बरहरवा के वार्ड संख्या 14 के लबदा, नया टोला सहित अन्य मुहल्लों में अब तक जो विकास होने चाहिए थे वो नहीं हो पाये हैं. यहां कई गलियों मुहल्ले में समस्याओं का समाधान नहीं हो पाना लोगों के लिए चिंता का विषय है. इस वार्ड में करीब 4000 की आबादी है. इस वार्ड के लबदा में नगर पंचायत का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी जल निकासी के लिए नाला का निर्माण नहीं हो सका है. जिस कारण बरसात में यहां सड़कों व गलियों में ही पानी बहता रहता है. इससे कई जगह जलजमाव तो होता ही है साथ ही सड़कें कीचड़मय हो जाती हैं. स्थानीय वार्डवासी बताते हैं कि इतनी ज्यादा घनी आबादी वाला वार्ड होने के बावजूद यहां कई मुहल्ले में नाला युक्त सड़क नहीं बनने से नाली से निकलने वाली बदबू से काफी परेशानी होती है. लबदा में पेयजलापूर्ति के लिए डीप बोरिंग के साथ पाइपलाइन तो है लेकिन वह गर्मी के दिनों के लिए पर्याप्त नहीं है. वहीं, रात में लबदा, नया टोला सहित कुछ मुहल्ले में आने-जाने में परेशानी होती है. यहां के बिजली पोल पर स्ट्रीट लाइट लगने से स्थानीय वार्डवासियों को काफी सुविधाएं मिल सकती हैं. शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने से स्थानीय बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा मिल सकती है. वहीं, नगर पंचायत के द्वारा अब तक कचरा फेंकने के लिए स्थायी जगह उपलब्ध नहीं हो सका है. लोग अपने घरों के बाहर सड़क पर ही कचरा फेंक रहे हैं. उनके घरों के बाहर डस्टबीन की भी व्यवस्था होनी चाहिए. इससे मुहल्ला साफ-सुथरा भी रह सकेगा. नगर पंचायत के द्वारा कचरा उठाव करने के लिए जो वाहन चल रहा है, वह 8-10 दिन में एकबार ही आता है. उसे नियमित रूप से कचरा उठाव करने की जरूरत है. वार्डवासियों ने बताया कि यह काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है. यहां के लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालय की भी व्यवस्था होनी चाहिए. यहां पर नगर पंचायत के द्वारा अब तक सामुदायिक भवन के लिए जमीन नहीं खोजी जा सकी है. सामुदायिक भवन के रहने के बाद लोगों को कई सारे कार्य करने में सुविधा मिल सकती है. वहीं, वार्डवासियों ने बताया कि लबदा गांव के पास एक ढिपिया बाबा स्थान है. जहां के सौंदर्यीकरण की जरूरत है. यहां पर पंचायत राज के समय कुछ काम तो हुए लेकिन नगर पंचायत बनने के बाद यहां एक बार भी ध्यान नहीं दिया गया. इस तक पहुंचने के लिए पहुंच पथ बनाने की भी आवश्यकता है. समस्याओं पर एक नजर मुहल्ले में पेयजलापूर्ति की है दिक्कत लबदा गांव में जल निकासी के लिए अब तक नहीं हुआ नाला का निर्माण कई मुहल्लों में है नाला निर्माण की आवश्यकता बरसात में सड़क पर रहता है जल जमाव सड़कों के किनारे ही लोग अपने घरों के फेंक रहे कचरे हर मुहल्ले में सोलर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात्रि में होती है दिक्कत सामुदायिक भवन व सामुदायिक शौचालय बनाने की है आवश्यकता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

