तालझारी
महाराजपुर गंगा घाट के समीप सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब यात्रियों से भरी एक नाव गंगा नदी की सतह से टकरा गयी. बताया गया कि गदाई दियारा से महाराजपुर की ओर आ रही इस नाव में करीब 20 से 25 यात्री सवार थे. जैसे ही नाव घाट से कुछ दूरी पर पहुंची, पानी की गहराई कम होने के कारण वह नदी के तल में टकरा गयी और असंतुलित हो गयी. अचानक हुई इस घटना से नाव पर अफरातफरी मच गयी. जान बचाने के लिए यात्री घबराहट में नाव से गंगा में कूद पड़े और तैरकर किनारे पहुंचे. हालांकि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ यात्रियों को आपसी धक्का-मुक्की में हल्की चोटें आयीं, जिनका स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार किया गया. इसके अलावा कुछ यात्रियों के मोबाइल फोन भी नदी में गिरने की सूचना है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महाराजपुर घाट के पास कई स्थानों पर पानी की गहराई काफी कम हो गयी है, जिससे नाव संचालन में खतरा बना हुआ है. चिंता की बात यह है कि इस रूट पर गंगा पार करने के लिए केवल एक ही नाव का परिचालन हो रहा है. गौरतलब है कि पिछले माह गदाई दियारा में हुई नाव दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद प्रशासनिक सतर्कता और वैकल्पिक व्यवस्था का अभाव चिंता का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने नाव मार्ग की जांच और वैकल्पिक सुरक्षा उपायों की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

