10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैती दुर्गा के समीप सेवानिवृत्त पीएचइडी कर्मी के घर चोरी, पुलिस जांच में जुटी

सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध नाबालिग दिखने की आशंका, 40 हजार रुपये चोरी का मामला दर्ज

साहिबगंज

शहर के चैती दुर्गा मंदिर के समीप पीएचईडी विभाग के एक सेवानिवृत्त कर्मी के आवास में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस गहन जांच में जुट गयी है. इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आसपास लगे कैमरों में कुछ संदिग्ध गतिविधियां कैमरे में कैद हुई हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है. इसी क्रम में पुलिस द्वारा कुछ संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में कुछ नाबालिग लड़के दिखायी दे रहे हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन छानबीन की जा रही है. गौरतलब है कि पीड़ित सेवानिवृत्त कर्मी पिछले लगभग तीन महीनों से अपने परिवार के साथ गोवा में रह रहे थे. उनके मकान की देखरेख की जिम्मेदारी एक परिचित को दी गयी थी, लेकिन वह भी दो दिनों के लिए किसी आवश्यक कार्य से बाहर चले गये थे. इसी दौरान मकान को खाली देखकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन में करीब 40 हजार रुपये नकद चोरी होने का उल्लेख किया गया है. इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अनुसंधान कर रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel