साहिबगंज : समाहरणालय स्थित जिला आपूर्ति कार्यालय का घेराव सोमवार को बरहड़वा प्रखंड के ग्रामीणों ने किया. प्रखंड के रतनपुर पंचायत के कोईरीपाड़ा एवं झिकटिया पंचायत के दर्जनों ग्रामीण ने राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत जिला आपूर्ति कार्यालय में की. ग्रामीणों की शिकायत थी कि पिछले दो वर्षों से राशन कार्ड को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन राशन कार्ड अब तक नहीं बना है. एमओ चौधरी से कई बार शिकायत किये, दर्जनों बार आवेदन भरकर दिया.
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. घेराव में अब्दुल समद, भुमेश्वरी देवी, दुलारी देवी, सरस्वती देवी, चिंता देवी, मनोरमा देवी, नंदनी देवी, माधवी देवी, सावित्री देवी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थीं. इधर डीएसओ कार्यालय के प्रधान लिपिक ए झा ने बताया कि प्रभारी पदाधिकारी छुट्टी पर हैं. मंगलवार को कार्यालय आयेंगे. इसके बाद कोई निर्णय हो पायेगा.