साहिबगंज : डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में समदानाला में बदंरगाह निर्माण मल्टी मोडल टर्मिनल से संबंधित आरएनआर पुनर्वास एवं पुन: स्थापन की जनसुनवाई की गयी. जिला भू अर्जन पदाधिकारी विनय मिश्र ने भू-अर्जन तथा आरएनआर की पूरी नियम एवं प्रक्रिया को बताया. डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने समदानाला के ग्रामीणों को समदा नाला बंदरगाह के कार्य में प्रशासन के साथ सहयोग करने पर सराहा. डीसी ने कहा कि झारखंड राज्य के दूसरे जिला में भी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लगाये गये तो लोगों के मन में तरह तरह की आशंकाएं व्यक्त की गयी. पर आज वह जिले अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा विकसित है.
आज वहां के लोगों के जीवन में आर्थिक संपन्नता आ गयी है. आज जमशेदपुर तथा बोकारो में स्टील प्लांट स्थापित होने के कारण लोगों के जीवन में आर्थिक उन्नति तो हुई ही साथ ही साथ रोजगार सृजन भी हुआ और वहां का समाज आज प्रगति कर रहा है. जब समदानाला बंदरगाह बनकर तैयार हो जायेगा तो आप ग्रामीणों को भी सुखद अनुभव होगा. आज यह सपना लगा रहा है. पर आपके सहयोग से यह प्रोजेक्ट जल्द पूरा हो जायेगा. फिर साहिबगंज राष्ट्रीय जलमार्ग से जुड़ जायेगा.
इस दौरान ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को साझा किया और डीसी एवं भू-अर्जन पदाधिकारी ने उनका विस्तारपूर्वक निदान बताया. डीसी डॉ शैलेश चौरसिया ने कहा कि आरएनआर पैकेज के अंतर्गत मिलनेवाली सुविधाओं का पूरा लाभ आप सभी ग्रामीणों को दिया जायेगा. प्रोजेक्ट लग जायेगा तो रोजगार का सृजन होगा. प्रभावित ग्रामीणों को नौकरी भी मिलेगा. डीसी ने ग्रामीणों से समदानाला बंदरगाह से जुड़े आरएनआर की समस्याओं को सुना एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीसी ने बंदरगाह निर्माण के कार्य का स्थल निरीक्षण भी किया. मौके पर अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर, भारत अंर्तदेशी जलमार्ग प्राधिकरण के सहायक निदेशक प्रशांत, अंचल अधिकारी रामनरेश सोनी, संबंधित अंचल निरीक्षक, बड़ी संख्या में समदानाला के ग्रामीण उपस्थित थे.