मेडिकल प्रोटेक्शन बिल पास होने पर चिकित्सकों में हर्ष
Advertisement
चिकित्सकों ने कहा : धन्यवाद रघुवर सरकार
मेडिकल प्रोटेक्शन बिल पास होने पर चिकित्सकों में हर्ष साहिबगंज : झारखंड सरकार द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन बिल पर सहमति प्रदान करने को लेकर बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित वेयर हाउस के सभा कक्ष में आइएनए व झासा ने संयुक्त रूप से प्रेस काॅन्फ्रेंस कर झासा के जिला अध्यक्ष डॉ बी मरांडी ने सरकार के […]
साहिबगंज : झारखंड सरकार द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन बिल पर सहमति प्रदान करने को लेकर बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित वेयर हाउस के सभा कक्ष में आइएनए व झासा ने संयुक्त रूप से प्रेस काॅन्फ्रेंस कर झासा के जिला अध्यक्ष डॉ बी मरांडी ने सरकार के द्वारा डॉक्टरों के हित को देखते हुए बिल पर सहमति जताने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया. वहीं झासा के संताल परगना के उपाध्यक्ष डॉ मोहन पासवान ने भी सरकार को साधुवाद दिया.
उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन बिल में सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में डॉक्टरों व चिकित्सा से संबंधित लोगों की सुरक्षा के लिए चिकित्सा सेवा से संबंध व्यक्तियों, सेवा संस्थान विधेयक 2017 को मंजूर कर लिया गया है. इसके तहत डॉक्टर मेडिकल के छात्रों या चिकित्सा से जुड़े लोगों के साथ ऐसा करने पर तीन साल की सजा और 50 हजार तक के जुर्माना का प्रावधान किया गया. सहित कई बिंदुओं पर सहमति बनी है. इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ एके सिंह, डॉ देवेश कुमार, डॉ एस साहू, डॉ पूनम सहित कई एएनएम व कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement