17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी कनेक्शन की टोह लेने एनआइए फिर पहुंची बरहरवा

बरहरवा : आतंकियों का सेफ जोन व उनके आकाओं का लिंक की तलाश में एनआइए की तीन सदस्यीय टीम सोमवार को बरहरवा पहुंची. जहां टीम ने पूरे गुपचुप तरीके से बरहरवा थाना क्षेत्र के सातगाछी, अब्दुल्लापुर व बरहरवा बाजार विंदुधाम रोड में किसी संदिग्ध की तलाश की. इस दौरान एनआइए की टीम वहां मौजूद कई […]

बरहरवा : आतंकियों का सेफ जोन व उनके आकाओं का लिंक की तलाश में एनआइए की तीन सदस्यीय टीम सोमवार को बरहरवा पहुंची. जहां टीम ने पूरे गुपचुप तरीके से बरहरवा थाना क्षेत्र के सातगाछी, अब्दुल्लापुर व बरहरवा बाजार विंदुधाम रोड में किसी संदिग्ध की तलाश की. इस दौरान एनआइए की टीम वहां मौजूद कई लोगों से एक सख्श के बारे में हुलिया बताकर पूछताछ की.

किंतु ग्रामीण स्पष्ट रूप से नहीं बता पाये. सूत्रों की मानें तो करीब दो वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान बम विस्फोट के आरोपी झारखंड के रामगढ़ से पकड़ाये तारीकुल इस्लाम व बरहरवा के सातगाछी से फरार आतंकी का तार बरहरवा व इसके आसपास के क्षेत्रों से जुड़ा है.

आतंकी कनेक्शन की…
उन कॉल डिटेल व पूर्व में बरामद लैपटॉप से एनआइए की टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर एनआइए लगातार गुपचुप तरीके से पता लगाने में जुटी हुई है कि उन आतंकियों का कनेक्शन बरहरवा सातगाछी क्षेत्र में किन-किन लोगों से जुड़ा था. और उनके कार्यशैली कैसी थी. बहरहाल जो भी हो इस पूरे मामले में एनआइए की टीम पूरी तरह सावधानी बरत रही है और कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. विदित हो कि साहेबगंज जिला में करणपुरातो रेलवे स्टेशन में राजमिस्त्री का काम कर रहे एक आतंकी को करीब दो वर्ष पूर्व धर दबोचा था. उसके बाद से एनआइए की टीम बरहरवा के सातगाछी व बरहेट थाना क्षेत्र में भी कई आतंकियों का कनेक्शन जुड़ा था.
एनआइए की टीम बरहरवा दर्जनों बार आ चुकी है. इधर मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं रहने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें