उदासीनता . रक्सी स्थान व तेलियागढ़ी किला जाने वाली सड़क जर्जर
Advertisement
सड़क पर फैला गंदा पानी, परेशानी
उदासीनता . रक्सी स्थान व तेलियागढ़ी किला जाने वाली सड़क जर्जर निवर्तमान एसडीओ ने मरम्मत का दिया था. पर अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पायी है. मंदिर व किला जानेवाले श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ती है. मंडरो : मिर्जाचौकी बाजार से रक्सी स्थान तेतलयागढ़ी किला जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क जर्जर हो गयी है. […]
निवर्तमान एसडीओ ने मरम्मत का दिया था. पर अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पायी है. मंदिर व किला जानेवाले श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ती है.
मंडरो : मिर्जाचौकी बाजार से रक्सी स्थान तेतलयागढ़ी किला जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क जर्जर हो गयी है. इस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क का आलम यह है कि चार किमी लंबी सड़क जगह-जगह टूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. सड़क जर्जर होने के कारण नाली का गंदा पानी हमेशा सड़क पर ही जमा रहता है. इस कारण पूजा पाठ करने के लिए आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
खासकर सड़क पर गंदा पानी जमा है. वही बगल में ही भगवान शिव का मंदिर भी है. सड़क पर जल जमाव के कारण गंदा पानी मंदिर में भी प्रवेश कर जाता है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार पलटन का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति के बारे में सांसद, विधायक से लेकर जिला प्रशासन तक को अवगत करा चुका हूं. फिर भी अब तक किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया. हालांकि निवर्तमान एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया था.
क्या कहते हैं लोग
सड़क के दोनों छोर से नाला तो बना है परंतु बीच में करीब पांच सौ मीटर तक नाला का निर्माण नहीं हो पाया है. इस कारण जल जमाव की समस्या बनी रहती है.
रामनारायण भगत
जल जमाव के कारण पूजा पाठ करने वाले लोग को गंदा पानी में ही घुस कर आना जाना पड़ रहा है. इस ओर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
नरेश प्रसाद साह
सड़क किनारे बाजार से लेकर तिनपुलिया तक नाला बन जाने से सड़क पर जल जमाव से निजात पाया जा सकता है.
अमित कुमार पलटन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement