साहिबगंज/बोरियो : रानीबथान गांव के समीप मोड़ पर सोमवार की देर शाम कमांडर जीप व मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 लोग घायल हो गये. दुर्घटनास्थल बोरियो थाना क्षेत्र में पड़ता है. हादसे में जीप पर सवार बोरियो के धपानी पहाड़ के ग्राम प्रधान गांगू पहाड़िया (45) व मोटरसाइकिल चालक बोरियो के चासगांवा ग्राम निवासी लक्ष्मीकांत साह (27) की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
Advertisement
बोरियो में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, 11 घायल प्रभात खबर टोली
साहिबगंज/बोरियो : रानीबथान गांव के समीप मोड़ पर सोमवार की देर शाम कमांडर जीप व मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 लोग घायल हो गये. दुर्घटनास्थल बोरियो थाना क्षेत्र में पड़ता है. हादसे में जीप पर सवार बोरियो के धपानी पहाड़ के ग्राम प्रधान गांगू पहाड़िया […]
सूचना मिलते ही पीसीआर वैन में तैनात नवीन
सिंह द्वारा गंभीर रूप से घायल छह लोगों को वैन में बैठा कर जिला सदर अस्पताल पहुंचाया गया और समान्य रूप से घायल लोगों को बांझी उपस्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये भर्ती कराया गया. बोरियो थाना पुलिस ने मंगलवार को दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये साहिबगंज जिला अस्पताल भेजा. जहां अंत्यपरीक्षण के बाद शव को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि कमांडर जीप (जेएच 17 ए 7232) बांझी हाट से यात्री लेकर विशनपुर जा रही थी. इस क्रम में रानीबथान गांव के मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गयी.
बोरियाे में सड़क…
बाइक सवार को बचाने के क्रम में कमांडर जीप असंतुलित होकर पलट गयी.
वहीं बोरियो बीडीओ आशीष मंडल व अंचलाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने मृतक गांगू पहाड़िया की पत्नी मदिया पहाड़िन को 10 हजार रुपये तत्काल सौंपा. बीडीओ श्री मंडल ने कहा कि सरकारी प्रक्रिया के बाद पारिवारिक लाभ के तहत सहायता राशि दी जायेगी. इधर, बोरियो थाना प्रभारी सुशील कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रानीबथान मोड़ पर भिड़ी जीप व बाइक
हादसे में धपानी पहाड़ के ग्राम प्रधान गांगू पहाड़िया ने गंवायी अपनी जान
घायलों का जिला सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement