निर्मल गंगा जनजागरण अभियान. गायत्री परिवार व अन्य संगठनों ने निकाली रैली
Advertisement
गंगा को स्वच्छ बनाने का संकल्प
निर्मल गंगा जनजागरण अभियान. गायत्री परिवार व अन्य संगठनों ने निकाली रैली विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने शहर में जागरूकता रैली निकाल कर गंगा की सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया. गायत्री परिवार व अन्य संगठनों ने इस अवसर पर प्रभात फेरी भी निकाली. साहिबगंज : निर्मल गंगा जन अभियान के तहत मंगलवार को […]
विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने शहर में जागरूकता रैली निकाल कर गंगा की सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया. गायत्री परिवार व अन्य संगठनों ने इस अवसर पर प्रभात फेरी भी निकाली.
साहिबगंज : निर्मल गंगा जन अभियान के तहत मंगलवार को राष्ट्रव्यापी गंगा घाटों की सफाई एवं जनजागरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर गायत्री परिवार व अन्य संगठनों ने मंगलवार सुबह रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान से प्रभात फेरी निकाली, जो प्रमुख मार्ग होते हुए गंगा तट पहुंचे. जहां पर मुख्य प्रबंधक टस्टी वसुुंधरा चौधरी व राज्य कार्यक्रम प्रबंधक इकाई के अंजना भारती राम कृष्ण मिशन, अंचल के प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने गंगा तट पर जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू, नप अध्यक्ष राजेश गोड़ की उपस्थिति में स्कूली बच्चे एवं कई संगठन के पदाधिकारियों को गंगा की सफाई करने एवं गंदगी नहीं फैलाने की शपथ दिलायी.
इसके पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने गंगा तट पर सफाई की. मौके पर अंजना भारती ने कही कि गंगा सफाई कार्यक्रम की सफलता के लिये अलग अलग टीम बनाकर साहिबगंज जिला के ग्रामीण इलाकों में सघन प्रचार-प्रसार किया गया. वहीं बहनों की टोली बनाकर राजमहल और साहिबगंज के गंगा घाटों के किनारे बसे लोगों को आमंत्रित किया गया है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में देवमणि पोद्दार, मीणा चौधरी, बीणा चौधरी, मनोरमा देवी, सुनिता साहा, सरिता पोद्दार, बीके चौधरी, ओंकारनाथ मिश्रा, शिवशंकर प्रसाद निराला, निरंजन भारती, विनोद कुमार साह, जगदंबा प्रसाद तिवारी, संजीत चौधरी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे.
डीसी एसपी ने रैली को किया रवाना
रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में डीसी, एसपी ने गंगा सप्तमी के अवसर पर गंगा स्वच्छता संकल्प रैली को हरी झंडी कर रवाना किया. डीसी, एसपी के अलावा जिला के तमाम बड़े अधिकारी नप अधिकारी शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे. रैली में मध्य विद्यालय रायबन्ना, बंगला बालक मध्य विद्यालय, नगरपालिका कन्या मध्य विद्यालय, पब्लिक हाइ स्कूल, जिला बैडमिंटन संघ, अभाविप, नगर थाना, राजकीय मध्य विद्यालय तालबन्ना,
प्राथमिक विद्यालय बनपरटोला, प्राथमिक विद्यालय गुल्लीभट्ठा, राजस्थान मध्य विद्यालय, डे एनयूएलएम, उर्दू मध्य विद्यालय एलसी रोड सहित कई स्कूलों के छात्र और गणमान्य लोग शामिल थे. रैली रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट से निकलकर बड़तल्ला होते मुक्तेश्वर धाम, बिजली घाट आयी. जहां गायत्री परिवार राज्य कार्यक्रम प्रबंधक इकाई अंजना भारती, जिप अध्यक्ष, सीओ, नप अधिकारी,शामिल हुए. इसके अलावा अभाविप, बजरंग दल सहित कई संगठन के लोग का योगदान सराहनीय रहा.
गंगा सफाई, गंगा पूजन, गंगा स्वच्छ रखने का संकल्प इकाई अंजना भारती, नप अध्यक्ष, सीओ ने पौधारोपण किया. इस अवसर पर साहिबगंज कॉलेज के कल्याण छात्रावास के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे.
नाश्ता व गंजी के लिए हुई झड़प
गंगा तट पर नप प्रशासन व जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के बीच नास्ता, फ्रूटी, गंजी व टोपी नहीं देने के कारण कई स्थानों पर झड़प हुई. कई लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय संगठन के लोगों ने अपने समर्थकों के बीच गंजी सहित अन्य अल्पाहार का वितरण कर दिया. जबकि छोटे-छोटे बच्चों को नहीं दिया गया. गरमी में कई बच्चे प्यासे भी रह गये. मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement