बरहेट : थाना क्षेत्र अंतर्गत अरगोड़ी समीप सोमवार को एक ऑटो पलट जाने से 4 लोग घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में डॉक्टर तापस मुर्मू ने किया. घायलों में पाकुड़ जिला के हिरणपुर निवासी किशन कुमार (30) एवं रौनक (5) दोनों गंभीर रूप से जबकि बोरियो के रमेश रजवार तथा बरहेट थाना क्षेत्र के पेटखसा गांव का परमेश्वर भी घायल हो गया. वहीं किशन कुमार व रौनक कुमार को इलाज के लिये पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.
इसी दौरान किशन कुमार की मौत हो गयी. इधर रौनक का इलाज मालदा में चल रहा है. संबंध में बताया जाता है कि ऑटो संख्या जेएच15एफ3800 बोरियो से बरहेट की ओर आ रहा था. इसी दौरान अरगोड़ी के समीप चालक के मोबाइल में किसी से बात करने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गया. मामले की सूचना मिलते ही बरहेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर ऑटो को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी. वहीं बरहेट थाना क्षेत्र के बरहेट-बरहरवा मुख्य सड़क पर दलदली गांव के समीप सड़क दुर्घटना में रांगा थाना क्षेत्र में दुर्गापुर गांव निवासी हेमंती देवी घायल हो गयी.
जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में किया गया. जानकारी के अनुसार हेमंती देवी (30) अपने गांव दुर्गापुर से असगर अली के साथ मोटरसाइकिल से बरहेट के भैरोदाब गांव आ रही थी. सोमवार को बरहेट से बरहरवा की ओर तेज गति से जा रही एक स्कॉर्पियो जेएच042906 बरमसिया के चंद्रगोड़ा मोड़ के समीप सड़क पार कर रही बकरी को बचाने के क्रम में सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकरा गयी. जिससे स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.