21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के साथ बच्चों को स्वस्थ रहना जरूरी

कृमि दिवस . डीसी व अन्य पदाधिकारियों ने खायी और खिलायी अलबेंडाजोल की गोली, कहा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर कृिम नाशक दवा से होनेवाले फायदे के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया. साहिबगंज : मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से […]

कृमि दिवस . डीसी व अन्य पदाधिकारियों ने खायी और खिलायी अलबेंडाजोल की गोली, कहा

मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर कृिम नाशक दवा से होनेवाले फायदे के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया.
साहिबगंज : मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीसी डॉ शैलेश चौरसिया का स्वागत नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने किया. इसके बाद कार्यक्रम का उदघाटन डीसी ने किया. साथ ही तीन चार छात्राओं को कृमि नाशक दवा खिलाई. मंच संचालन डीपीएम राजीव कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एसीएमओ डॉ एपी मंडल ने किया.
डीसी ने कहा कि इस समागम का फायदा आपलोगों को उठाना चाहिए. हमारे लिये शिक्षा व स्वास्थ्य दोनों जरूरी है. जब हम स्वास्थ्य रहेंगे तभी अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे. रही बात राष्ट्रीय कृमि दिवस के लक्ष्य को पूर्ण करने का तो स्वास्थ्य, शिक्षा व समाज कल्याण विभाग तीनों मिलकर लक्ष्य को समय पर पूर्ण करेंगे.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राम निवास सिंह ने कहा कि कृमि दिवस को लेकर पूर्व में ही तीनों विभागों की संयुक्त बैठक हो चुकी है. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को कृमि की दवा खिलायी जा रही है.
जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह ने कहा कि साहिबगंज जिले के 1436 विद्यालयों के बच्चों को कृमि से मुक्ति के लिये एलबेडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने कहा कि कृमि रोक देता है शारीरिक क्षमता. इसलिये हरेक व्यक्ति की कृमि की दवा का सेवक करना चाहिए. दवा का भी सेवन करने से हाथी पाव की बीमारी नहीं होता है. एसीएमओ डॉ अंबिका प्रसाद मंडल ने कहा कि कृमि से शरीर का विकास रूक जाता है. इसलिये आपलोग कृमि की दवा खुद खाये व दूसरो को भी खाने के लिये प्रोत्साहित करें.जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एमएस हुसैन ने कहा कि डीसी विद्यालय के संरक्षक हैं. उनके सहयोग से नवोदय विद्यालय का विकास हो रहा है.
कृमि मुक्ति का जो यह अभियान चला है इससे बच्चो को लाभ मिलेगा. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डीएमओ डॉ विजय हांसदा, डॉ रण विजय कुमार, जेएनभी प्राचार्य एमएस हुसैन, डीडीएम धर्मेंद्र कुमार, आरसीएच पदाधिकारी एसके साहु, शिक्षक बीके यादव, बीएस प्रसाद, संजय कुमार, भवेश कुमार, प्रदीप कर्मकार, अजय कुमार, उदय राम, अरूणा कुमारी, प्रमिला कुमारी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें