21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसइ कार्यालय समक्ष दिया धरना

आक्रोश. लंबित वेतन भुगतान व अन्य मांगों पर एकजुट दिखे शिक्षक 14 सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षक गोलबंद हो रहे हैं. प्राथमिक शिक्षक संघ शनिवार को डीएसइ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर आंदोलन का आह्वान किया है. डीएसइ पर मनमानी करने, शिक्षकों के भयादोहन करने जैसे आरोप लगाये गये हैं. साहिबगंज : जिला शिक्षा […]

आक्रोश. लंबित वेतन भुगतान व अन्य मांगों पर एकजुट दिखे शिक्षक

14 सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षक गोलबंद हो रहे हैं. प्राथमिक शिक्षक संघ शनिवार को डीएसइ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर आंदोलन का आह्वान किया है. डीएसइ पर मनमानी करने, शिक्षकों के भयादोहन करने जैसे आरोप लगाये गये हैं.
साहिबगंज : जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला प्रशासन के कार्यों व नीतियों के खिलाफ शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने डीएसइ कार्यालय के समक्ष धरना दिया. संघ अध्यक्ष टुडू सागेथन यदुनाथ ने कहा कि हर हाल में मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा.14 सूत्री मांगों के समर्थन में पुष्कर पराशर के नेतृत्व में धरना दिया गया. मौके पर सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा सभी का जायज हक को भी नजरअंदाज कर तुगलकी फरमान जारी कर बेवजह परेशान किया जा रहा है. डीएसइ कार्यालय भष्टाचार में लिप्त हो चुका है. बेवजह वेतन बंद कर गैर शैक्षणिक कार्य करवाने का दवाब बनाया जा रहा है.
नवनियुक्त शिक्षकों के साथ भी वेतन बंद कर घोर अन्याय किया जा रहा है. जिले के अधिकतर शिक्षक प्रोन्नति पाने के हकदार है. प्रोन्नति लिस्ट के नाम पर अपना उल्लू सीधा किया जा रहा है. सब्जबाग दिखाया जा रहा है. बनाये गये ग्रेडेशन लिस्ट में अनियमितता बरती गयी है. धरना के बाद एक शिष्टमंडल प्रभारी डीएसइ से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
क्या है मांगें: नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान अविलंब किया जाये, नव नियुक्त शिक्षकों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र सत्यापन में विलंब हेतु दोषी संबंधित कर्मचारी पर कार्यवाही की प्रक्रिया आरंभ किया जाये, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य यथा बेंच डेस्क विद्युतीकरण पोषक क्रय इत्यादि के नाम वेतन बंद करने की परंपरा को अविलंब बंद करने, जिले में निलंबित शिक्षकों अविलंब मुक्त किया जाये, बिना स्पष्टीकरण के शिक्षकों का निलंबन बंद करने. प्रोन्नति एवं वेतन निर्धरण के नाम पर भयादोहन नहीं करने आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें