एक सप्ताह के अंदर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बंगाली टोला में होगा शिफ्ट
Advertisement
तीन करोड़ की राशि से बनेगा बालिका उवि भवन
एक सप्ताह के अंदर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बंगाली टोला में होगा शिफ्ट विधायक ने जमुनादास बालिका उच्च विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य से की वार्ता साहिबगंज : राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा का प्रयास रंग लाया है. वर्षों से जर्जर जमुनादास बालिका उच्च विद्यालय का नया भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है. विधायक अनंत […]
विधायक ने जमुनादास बालिका उच्च विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य से की वार्ता
साहिबगंज : राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा का प्रयास रंग लाया है. वर्षों से जर्जर जमुनादास बालिका उच्च विद्यालय का नया भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है. विधायक अनंत ओझा ने शनिवार दोपहर प्राधानाचार्य मो नईम से वार्ता कर बताया कि अक्तूबर 2015 में शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक साहिबगंज आयी थी. इसी क्रम में विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया था. स्कूल भवन निर्माण का टेंडर फाइनल हो चुका है. लगभग तीन करोड़ की लागत से विद्यालय का नया भवन तैयार होगा. एक सप्ताह के अंदर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बंगाली टोला में विद्यालय शिफ्ट हो जायेगा. इसी माह विद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास होना तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement