अभियान की सफलता के लिए ग्रामीणों को जागरूक करना होगा: डीसी
Advertisement
जिला टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा
अभियान की सफलता के लिए ग्रामीणों को जागरूक करना होगा: डीसी साहिबगंज : विकास भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विटामिन ए की खुराक राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस, नियमित टीकाकरण, आयरन एवं कोलिक एसीड व मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड सहित अन्य अभियान […]
साहिबगंज : विकास भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विटामिन ए की खुराक राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस, नियमित टीकाकरण, आयरन एवं कोलिक एसीड व मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड सहित अन्य अभियान पर बैठक में चर्चा हुई. डीसी ने कहा कि किसी भी अभियान की सफलता के लिए ग्रामीणों को जागरूक करना आवश्यक होता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की कई योजनाएं संचालित है. लेकिन किसी भी योजना का पूरा लाभ लोगों को मिल नहीं पाता है, इसका मूल कारण लोगों में जानकारी का अभाव देखा जाता है. हमें इन सभी योजनाओं से ग्रामीण स्तर पर ग्रामसभा कर लोगों को जागरूक करना होगा. सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने बताया कि 30 जनवरी को गांधी जी की पुण्यतिथि है,
उस दिन कुष्ठ निवारण सप्ताह की शुरुआत की जायेगी. इसके अलावे कुष्ठ, कृमि, मातृ शिशु सुरक्षा पर डीसी के अपील को ग्राम सभा में सुनाया जायेगा. इसको लेकर टीम गठित कर दी गयी है. इस टीम को पंचायत स्तर प मुखिया नेतृत्व करेेंगे. बैठक में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी, एसीएमओ डॉ एपी मंडल, डीएमओ डॉ विजय हांसदा, डीटीओ डॉ दिनेश मुर्मू, डॉ रंजन कुमार, डॉ पुनम कुमारी, डॉ दिलीप कुमार, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, डीपीएम राजीव कुमार, डीटीएम धर्मेद्र कुमार, मलेरिया समन्वयक सतीबाबू सहित कई डॉक्टर व सुपरवाइजर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement