14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोच बदलें तभी बदलेगी शहर की तसवीर

कार्यक्रम. टाउन हॉल में नगर पर्षद की हुई बैठक, विधायक ने कहा नगर पर्षद की बैठक में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया. इसके लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही गयी. सफाई के लिए लोगों को सोच बदलने की नसीहत दी गयी. साहिबगंज : लंबे अरसे के बाद साहिबगंज शहर […]

कार्यक्रम. टाउन हॉल में नगर पर्षद की हुई बैठक, विधायक ने कहा

नगर पर्षद की बैठक में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया. इसके लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही गयी. सफाई के लिए लोगों को सोच बदलने की नसीहत दी गयी.
साहिबगंज : लंबे अरसे के बाद साहिबगंज शहर बदलने को तैयार है, हमें सोच को बदलना होगा. तभी हम दुनिया को अपनी विशेषता बताने के लिए खड़े होंगे. उक्त बातें राजमहल विधायक सह भाजपा प्रदेश महामंत्री सह विधानसभा सचेतक अनंत कुमार ओझा ने रविवार को टाउन हॉल में आयोजित नगर पर्षद की बैठक में कही. नगर पर्षद द्वारा शहर को साफ सुथरा करने में आम लोगों का भी साथ कैसे मिले इस पर रणनीति बनाने के लिए ही शहर के सभी वार्ड पार्षद,
चैंबर सदस्य के साथ एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल व नप अध्यक्ष राजेश गोंड ने बैठक की. बैठक में विधायक बतौर अतिथि पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम छठ पर्व में आपसी सहयोग के साथ साफ-सफाई में जुट जाते है. उसी प्रकार प्रधानमंत्री के आगमन से पहले हमें जनता के साथ पूरी शिद्दत से जुड़ कर शहर की तसवीर को बदल डालना है. विधायक ने एसडीओ की तारिफ करते हुए कहा कि यह बड़ी बात है कि एक आइएएस अधिकारी कार्यपालक हैं. इससे नगरपालिका की कार्य प्रगति में भी बदलाव आया है. अगर हम सब एकजुट होकर सच्चे मन से कदम बढ़ाएं तो यह काम पूरी तरह संभव है.
हम लोगों को एक-एक घर जाकर जगाने का काम करना होगा. विधायक ने एक प्रस्ताव भी रखा जिसमें मकर संक्रांति के दिन हम आप और स्थानीय सांसद भी समय दें तो पूरे शहर में घोडमारा पुल में एक प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली निकालकर साक्षरता मोड़ तक चले. इसमें 20 हजार हाउस होल्ड के स्थान पर 25 हजार पैम्फलेट की छपाई हो और उसमें मोटे-मोटे अक्षरों में सुझाव लिखे हों. नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने उपस्थित वार्ड पार्षदों व चैंबर के सदस्यों से कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व हमें साहिबगंज को पूर्ण ओडीएफ करना है.
शौचालय विहिन परिवारों को शौचालय युद्धस्तर पर तैयार कराने में अपेक्षित सहयोग करना है. शहर को स्वच्छ रखने में कचरा प्रबंधन के लिए वार्ड स्तर पर स्वच्छता उप समिति का गठन किया गया है. लोग कूड़ेदान में कचरा डाल देंगे, सड़कों पर निजी वाहनों के स्थायी पार्किंग पर रोक लगायी जायेगी. समिति के अनुशंसा पर उक्त वाहन पर जुर्माना हो सकता है या फिर जब्त किया जा सकता है. शहर को साफ सुथरा रखने में सहयोग नहीं करने वालों की सरकारी सुविधा भी बंद की जा सकती है. नगर अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड ने कहा कि सब काम हम नगर पर्षद से नहीं कर सकते. बैठक में सभी वार्ड पार्षदों व चैंबर के सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया. बैठक में नप उपाध्यक्ष विनिता देवी,सिटी मैनेजर अमरलकडा, महेंद्र महतो, साचेका के चेतन भरतिया,सचिव सुनील शर्मा, ईस्टर्न चेम्बर के अध्यक्ष नवीन भगत, श्रीनिवास यादव, भाजपा नेता रामानंद साह, अनंत सिन्हा, सरीता टुडू, पुनम किरण चौरसिया, मनीष सिन्हा, अमर शर्मा, पकंज चौधरी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें