बरहरवा : पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के चांचल थाना क्षेत्र से जितारपुर गांव से विद्यालय जाने के क्रम में चार नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस के सूचना पर बरहरवा रेल जीआरपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही चार में से तीन अपहृत छात्राओं व तीन नाबालिग अपहरणकर्ता को तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात लगभग 1:30 बजे बरामद कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत चांचल थाना क्षेत्र के जितारपुर गांव से एक ही परिवार के चार नाबालिग छात्रा पास के विद्यालय लघु मंडल आदिवासी कल्याण विद्या मंदिर जितारपुर पढ़ाई करने घर से चार जनवरी को निकली थी. परंतु विद्यालय से घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की पर कहीं अता-पता नहीं चलने पर परिजनों ने चांचल थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया. चांचल थाना में नाबालिग छात्रा का अपहरण का मामला कांड संख्या 07/17 व भादवि की धारा 363 दर्ज कर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया तथा बरहरवा जीआरपी व आजिमगंज जीआरपी को मामले की जानकारी देते हुए अपहृत छात्राओं का फोटो सौंपा.
जिस पर बरहरवा रेल थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए चार अपहृत नाबालिग छात्रा को अपहरणकर्ता के साथ धर दबोचा. पूछताछ के दौरान नाबालिग छात्राओं ने बताया कि उसे विद्यालय जाने के क्रम में गांव के ही अंगद मंडल, सुजीत मंडल, पवन मंडल व मन मंडल ने हमलोगों को बहला फुसला कर झारखंड ले आया. वहीं छात्राओं ने बताया कि एक छात्रा का पता नहीं है.
