साहिबगंज : झामुमो नगर कमेटी का विस्तार बुधवार को नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने किया. पत्रकारों को जानकारी देते हुये कहा कि जिलाध्यक्ष व केंद्रीय कार्यालय को सूचना भेज दी गई है. जिसमें कमेटी का विस्तार किया गया है. अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष प्रेमलाल मंडल उर्फ मंटा मंडल, दिनेश पासवान, सरोज कुमार, उमंग पांडेय,
उपेंद्र राय, वारिस, सचिव इकबाल अली, उपसचिव मोहसीन परवेज, नीरज देव चौरसिया, राजीव रंजन, सलीम, संजय यादव, निलेश कुमार, चंद्रप्रकाश ओझा, कोषाध्यक्ष टिंकू राम, संगठन मंत्री साफीर, शिवबोल यादव, मल्लू यादव, अजीत शर्मा, आदित्य ओझा, सतीश कुमार, ओमप्रकाश राय, कार्यालय मंत्री सुनील यादव, कार्यकारिणी सदस्य नसीम, मुन्ना खान, नसीम अली, इमतियाज, अनिल कुमार, जरूल ओझा, जहांगीर, रामाकांत यादव, अखिलेश कुमार, बमबम कुमार, कमलेश यादव, गुड्डू, साहिल इकलाम, चिंटू, इरशाद बनाये गये हैं.