बरहरवा : थाना क्षेत्र के दिग्घी के समीप 45 लीटर अवैध देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार दिग्घी निवासी सोरेन सिंह साइकिल से करीब 45 लीटर अवैध देसी शराब लेकर फरक्का की ओर जा रहा था. इसी दौरान बरहरवा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि
गिरफ्तार युवक को उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 2/17 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब को लेकर बरहरवा थाना पुलिस क्षेत्र में लगातार अभियान चलायी हुई है. अगर कहीं भी अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिलती है तो पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी.