साहिबगंज : शहर के स्टेशन चौक परिसर पर सोमवार सुबह 11 बजे पीसीआर पुलिस वैन पर डियूटी पर तैनात हवलदार बुधेश्वर सिंह ने पीसीआर वैन पर महिला कांस्टेबल वीणा किस्कू व अनिता सोय से किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन गेट के पास केला बेचने वाली महिला को हवलदार द्वारा दुकान हटाने को लेकर महिला से बदसलूकी करने पर
महिला कांस्टेबल के हस्तक्षेप करने पर उन्हीं से उलझ गया. आने जाने वाले लोगाें की भीड़ इकट्ठा हो गया. वहीं मामले की जानकारी पाते ही नगर इंस्पेक्टर राधिका रमन मिंज ने मौके पर पहुंच कर दोनों महिला कंस्टेबल से मामले की जानकारी ली गई. वहीं पीसीआर वैन उससे पहले ही वहां से चल गया था.