17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन स्थलों पर चौकस दिखे जवान

सुरक्षा व्यवस्था . डीएसपी सहित कई पदाधिकारियों ने पिकनिक स्पॉटों का लिया जायजा शराब पीकर वाहन चलाने वालों थी नजर पुलिस रही सतर्क साहिबगंज : जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर रविवार को एक जनवरी के अवसर पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रही. वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की निगरानी की […]

सुरक्षा व्यवस्था . डीएसपी सहित कई पदाधिकारियों ने पिकनिक स्पॉटों का लिया जायजा

शराब पीकर वाहन चलाने वालों थी नजर
पुलिस रही सतर्क
साहिबगंज : जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर रविवार को एक जनवरी के अवसर पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रही. वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की निगरानी की गयी. एसपी पी मुरूगन ने जिलेवासियों को यह संदेश दिया था कि वे भयमुक्त होकर पिकनिक मनायें. पुलिस तेजी से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. जिलेभर के पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की गश्ती बढ़ायी गयी थी. साहिबगंज के समीप बड़ी झरना, वेतौना, गंगा के किनारे से तटों के अलावा रक्सीस्थान, मोतीझरना, कन्हैयास्थान, जामी मसजिद, बारहद्वारी, सिंहीदलान, विंदुधाम मंदिर के आसपास, राजमहल के ऐतिहासिक व मुगलकालीन स्थलों के अलावा, उधवा पक्षी अभ्यारण्य, शिवगादी, उधवा नाला के आसपास के अलावा अन्य स्थानों पर पुलिस प्रशासन को विशेष नजर रखी गयी थी.
पल-पल की रिपोर्ट ले रहे थे एसडीओ व डीएसपी
एसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को कहा गया है कि वे शराब पीने वालों पर नजर रखें. पूरे जिले में अमन चैन कायम रखने को कहा गया है. एसपी नववर्ष मनाने वालों को भी भय मुक्त होकर वनभोज करने को कहा है. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस सुरक्षा कड़ी रही. मंदिरों के आसपास भी पुलिस चौकस रही. डीसी व एसडीओ के निर्देश पर पहाड़ की तलहटी में पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी. गंगा पंप नहर में जेई राजीव कुमार, गंगा बिहार पार्क में डिप्टी डीएसइ विनोद तिवारी, छोटी झरना के पास जेई सलीम, बड़ी झरना के पास जेई तुलसी पाल, फायर रेंज व स्टेडियम के पास मत्स्य सुपरवाइजर रामानुज कुमार, लंच घाट में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी प्रकाश चंद्र लाल, जिलेबिया घाटी में पर्यवेक्षक उपेंद्र प्रसाद, दुर्गा टोला में सहकारिता पदाधिकारी बिजेंद्र कुमार तैनात थे. जबकि पल-पल की रिपोर्ट एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल व डीएसपी ललित कुमार लेते रहे. नगर व जिरवाबाड़ी तथा बोरियो के थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस बल तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें